भागलपुर, अगस्त 21 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर के डकही घाट वार्ड 5 में बिजली की अनियमित आपूर्ति से नाराज लोगों ने गुरुवार को सड़क जामकर प्रदर्शन किया। स्टेट हाईवे 66 को बांस बल्ली लगाकर दो घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकरियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बाद में बिजली विभाग के एई आशुतोष कुमार के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम हटाकर आवागमन बहाल कराया गया। दरअसल, डकही घाट वार्ड 5 में करीब 400 उपभोक्ता हैं। लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर में बार बार फॉल्ट आ जाता है। इसके चलते करीब एक सप्ताह से गर्मी में भी बिजली संकट लोग झेल रहे थे। बिजली की अघोषित कटौती से स्थिति और भी खराब हो गई। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से की। बावजूद आपूर्त...