भागलपुर, अक्टूबर 9 -- सुपौल, हिंदुस्तान संवाददाता। सुपौल के कुनौली बाजार में गुरुवार को कुछ ऐसा वाकया हुआ की शोले फिल्म के बीरू की याद ताजा हो गई। दरअसल, कुनौली बाजार के ही एक पिता ने किसी बात को लेकर अपनी 14 वर्षीय पुत्री को डांट डपट दिया। इससे वह गुस्से से आग बबूला हो गई और करीब 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गई। घटना गुरुवार करीब 11 बजे की है । हो हल्ला होने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लड़की के माता पिता नीचे से आवाज लगाते रहे लेकिन लड़की उतरने का नाम ही नहीं ले रही है। यह हाई वोल्टेज ड्रामा बीते 2 घंटे से जारी है। उधर, लोगों की सूचना कर कुनौली पुलिस और एसएसबी के जवान के अलावा सीओ भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। चारों तरफ जाल बिछाया गया है। मां बाप के अलावा स्थानीय लोग भी लड़की को नीचे उतरने के लिए आवाज लगा रहे लेकिन लड़की उतरने की ब...