भागलपुर, अप्रैल 10 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार कि रात हुई तेज हवा के साथ बेमौसम वर्षा ने किसानों की कमर ताेड़ दी है। खेतों में लहलहा रही गेहूं ,मक्का सहित अन्य फसलें जमीन पकड़ लिया है। आम और लीची के मंजर भी झड़ गए। किसान व्यापक पैमाने पर हुई क्षति का आकलन कर सरकार से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है। किसान रामकिशुन साह,नित्यानंद झा, हर्षनाथ झा, रामलोचन, साह, मुकेश यादव, रामस्वरूप यादव, बलदेव यादव, महावीर झा,सदानंद सदा, मोहन पासवान आदि किसानों ने बताया कि बुधवार कि देर रात काल बनकर आई बारिश से एक ओर जहां गेहूं की कटाई युद्धस्तर पर चल रही थी तो वहीं दुसरी ओर आधी रात हुई तेज बारिश ने किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में कट कर पड़ी फसल भींग गई। जिससे भारी नुकसान हुआ है। प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने बताय...