भागलपुर, फरवरी 27 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। सुपौल प्रखंड क्षेत्र के बाबा तिलहेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महा शिवरात्रि अवसर पर आगामी एक मार्च से दो मार्च तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंदिर कमिटी के सदस्यों ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी एक मार्च को अपराह्न 4 बजे होगा। बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक मार्च को प्रसिद्ध गायिका अमृता दीक्षित, कल्पना मंडल अपनी सुमधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं दो मार्च को गायक चंदन तिवारी और गायक गायिका मुक्ति और शमीम अपने आवाजों का जलवा बिखेरेंगे। उधर कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...