भागलपुर, सितम्बर 28 -- सुपौल। बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में गुटखा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद प्रखंड क्षेत्र में गुटखा, पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट आदि नशीले पदार्थ की पहले से अधिक बिक्री की जा रही है। इतना ही नहीं अब हाई स्कूल और मिडिल स्कूल के सामने ही दुकानदार निडर होकर पान मसाले कि दुकान सजाते है, अब खुलेआम इसकी बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। लोगों ने बताया कि इस पर रोक नहीं लगी तो युवाओं के लिए खतरा का सबक बन सकता है। लोगों ने इस पर रोक लगाने की मांग डीएम से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...