भागलपुर, फरवरी 6 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लालपट्टी में एनएच 327 ई पर गुरुवार की सुबह बाइक और साइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में साइकिल सवार और बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नरहा वार्ड 16 निवासी नूतन यादव अपने घर से दूध बेचने बाजार आ रहा था। इसी दौरान लालपट्टी मेंं विपरीत दिशा से जा रहे बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी। इससे साइकिल सवार नूतन यादव और बाइक सवार मलहनामा निवासी नीरज कुमार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...