भागलपुर, नवम्बर 27 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र के एनएच 27 गढ़िया शिव मंदिर से आगे पेट्रोल पंप के करीब मंगलवार की रात बाइक सवार सडक पर खडे वाटर टैंकर से टक्करा गया। जिसमें बाईक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक चालक की मौत इलाज के लिए पीएचसी लाते वक्त रास्ते में हीं हो गई। जबकि दो अन्य बाईक पर सवार युवकों की गंभीर स्थिति देख डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के वार्ड 14 गढ़िया गांव निवासी अशोक कुमार के 27 वर्षीय पुत्र ललन कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल उसी गांव के 25 वर्षीय बबलू कुमार तथा 18 वर्षीय घनश्याम कुमार के रुप में की गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी अनुसार तीनो...