अररिया, अक्टूबर 28 -- मरौना, एक संवाददाता। मरौना-कमरैल सड़क मे हथियागार और करारही के बीच सोमवार की शाम बाइक चालक युवक ने साईकिल सवार को आमने सामने ठोकर मार दिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक कि मौत घटना स्थल पर ही हो गया। बाइक के पीछे बैठे युवक भी घायल हो गया। और चालक घायल युवक व बाइक को छोड़कर फरार हो गया। घटना को लेकर आस पास की ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस वाहन घटना स्थल पर पंहुचा। और बाइक पर सवार घायल युवक को पुलिस वाहन से सीएचसी मे भर्ती कराया। तब तक सुचना पाकर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पंहुचे। मृतक की पहचान कमरैल बीच टोल वार्ड 3 निवासी बहरू चौपाल (60) के रूप मे हुई। मृतक बहरू चौपाल शनिवार को भरदुत्तिया मे बहन के घर गोनवा गोपालपुर गांव गया था. और सोमवार को बहन के घर से लौटकर अपने घर जा रहा था।...