भागलपुर, मार्च 4 -- राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर रेलवे ढाला के समीप बस पड़ाव की सुविधा नहीं है। जिस कारण सड़कों पर ही वाहनों को खड़ी किया जाता है। सड़क पर ही वाहन चालकों द्वारा यात्रियों को चढ़ाया और उतारा जाता है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे ढाला से एनएच 106 सड़क गुजरती है। जिस पर एक तरफ बीरपुर तो दूसरी तरफ सहरसा, त्रिवेणीगंज जैसे मुख्य शहरों को जोड़ती है। यह एनएच 57 को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। दिनभर सैकड़ों वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन यहां बस पड़ाव की सुविधा नहीं है। सड़कों पर वाहनों के खड़े होने से आवाजाही कर रहे लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...