अररिया, फरवरी 25 -- सुपौल। एसएसबी जवानों ने भीमनगर में एक नाबालिग को मानव तस्करी के प्रयास से बचाया। एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एक लड़का अपने साथ एक लड़की को बहला - फुसला कर भीमनगर के रास्ते नेपाल ले जाने के फिराक मे था । नियमित चेक-पोस्ट ड्यूटी के दौरान जवानों द्वारा भारत से नेपाल जाने के क्रम में संदेहजनक जोड़े को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि बहला-फुसला कर घर वालों के बिना जानकारी के भारत से नेपाल भागकर ले जा रहा था। एस.एस.बी. द्वारा पकड़े गए नाबालिग लड़की एवं लड़का को भीमनगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...