भागलपुर, मई 14 -- बिशनपुर। निज संवाददाता अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के टोलों के लोगो को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर पंचायतो में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।इसी क्रम में कोचाधामन प्रखंड के कमलपुर पंचायत के वार्ड नं 12 फूलबाड़ी गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कमलपुर पंचायत के मुखिया अबु सलमान ने बताया कि फूलबारी गाँव मे आयोजित अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। भूमि संबंधित, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, नल जल, बिजली, शौचालय सहित 20 तरह का लाभ से संबंधित आवेदन लिया गया,वही दर्जनों लाभुकों को कई योजनाओं का लाभ आन स्पॉट दिया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...