भागलपुर, अप्रैल 17 -- छातापुर। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक करनजीत सिंह बुधवार की शाम छातापुर पहुंचे। प्रखंड रामपुर स्थित प्लास्टिक दाना मैनूफैक्चरींग प्लांट का निरीक्षण के लिए पहुंचे निदेशक के साथ मंत्रालय के क्षेत्र सलाहकार रूसी सिंह, एलएसबीए के जिला समन्वयक सुमन कुमारी तथा प्लांट के निदेशक वीरेंद्र कुमार मौजूद रहे। विभाग के निदेशक ने प्लांट में तैयार होते प्लास्टिक के दानों को नजदीक से देखा और खुशी व्यक्त की। इस दौरान प्लांट के निदेशक से मैनूफैक्चरींग के संदर्भ में सभी पहलुओं से अवगत हुए। प्लांट की बारीकी से निरीक्षण करने के क्रम में उन्होने प्लास्टिक कचरा के संग्रहण एवं तैयार दाना की मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के लिए पहूंचे निदेशक एवं क्षेत्र सलाहकार सहित सभी अधिकारियों का प्लांट क...