भागलपुर, अक्टूबर 9 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। गोविंदपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विधालय घटहा टोला की एच एम वीणा कुमारी को गैर सरकारी कार्य और अनुशासनहीनता के आरोप में पंचायत नियोजन इकाई ने निलंबित कर दिया है। नियोजन इकाई ने वीणा कुमारी के निलंबन की अवधि के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमरित कन्या मिडिल स्कूल को मुख्यालय तय कर योगदान करने का आदेश दिया है। इस संदर्भ में नियोजन ईकाई के सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 25 सितम्बर को पंचायत के मुखिया सह नियोजन इकाई अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा उपरोक्त विधालय की प्रभारी एच एम बीणा कुमारी के गैरसरकारी आचरण अनुशासनहीनता, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त एंव पदस्थापित प्रधान शिक्षक को विधालय का प्रभार हस्तांतरण नहीं करने, उच्चाधिकारी के आदेश ...