भागलपुर, मार्च 20 -- राघोपुर, एक संवाददाता। प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही गांव में गुरुवार सुबह 9 बजे खेत की सिंचाई के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र निवासी श्याम यादव के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह नीतीश अपने खेत में मोटर पंप के जरिये पटवन करने गया था। इसी क्रम में वह मोटर में लाइन देने के क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया। जिस कारण वह जमीन पर गिर गया। वहीं घटना के बाद आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में नीतीश को रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में ...