भागलपुर, अप्रैल 13 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। पेंशनर भवन में शनिवार को पेंशनर समाज की बैठक हई। इसकी अध्यक्षता सभापति हरिनन्दन साहु ने की। बैठक में उपसभापति पंडित यागेश्वर झा ने पिछले बैठक की कार्यवाही को पढकर सुनाया। बैठक में पेंशनरों के ऋण में मासिक कटौती को ग्यारह वर्ष तक सीमित करने, महंगाई भत्ता कम से कम 2500 रुपए करने, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले को उनके घर तक पेंशन राशि उपलब्ध कराने पर विचार-विमर्श किया गया। 31 अक्टूबर को प्रतापगंज प्रखंड स्थापना दिवस पर प्रांतीय अध्यक्ष को मुख्य अतिथि एवं प्रांतीय महासचिव को विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...