भागलपुर, अप्रैल 13 -- निर्मली, एक संवाददाता। पुलिस ने हरियाही गांव के पास एनएच 27 पुल के नीचे से एक बोरी में 198 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया है। हालांकि तस्कर मौका देख भागने में कामयाब रहा। थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से बगेवा, हरियाही होते हुए निर्मली की ओर एक शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस हरियाही गांव के पास पुल के नीचे खड़ा हो गया। तभी बाइक पर सवार तस्कर वहां आ पहुंचा, हालांकि पुलिस वाहन को देख शराब से भरा बोरी को फेंक तस्कर भाग निकला। पुलिस ने उसे खदेड़ा लेकिन घनी आबादी का फायदा उठाकर तस्कर भागने में कामयाब था। बोरी की तलाशी ली तो उसमें 198 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शराब को विधिवत जप्त कर लिया। बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध केश...