भागलपुर, मई 28 -- सरायगढ़ निज संवाददाता भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को भपटियाही पंचायत के गढ़िया गांव के वार्ड 10 से 1080 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया है। थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर गढ़िया गांव के मनोज यादव और मनीष यादव के घर से प्लास्टिक के 9 बोरे में 1080 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत शराब तस्कर मनोज यादव और मनीष यादव के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 126/ 25 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...