भागलपुर, जून 8 -- त्रिवेणीगंज। प्रखंड क्षेत्र की गोनहा पंचायत के सुदूरवर्ती मगरकुप्पी हाट परिसर में पुलिस आउट पोस्ट खोलने की मांग को लेकर लोगों ने एसपी से गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में प्रतापगंज, राघोपुर, छातापुर और त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की सीमा लगती है। क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं होने पर यहां के लोगों को करीब 15 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके त्रिवेणीगंज जाना पड़ता है। इससे परेशानी होती है। इस बाबत पंचायत के लोगों ने आउट पोस्ट की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...