भागलपुर, दिसम्बर 11 -- त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि। जदिया मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर नप क्षेत्र के श्रीपुर बिशनपुर मिडिल स्कूल से सटे पूरव हनुमान मंदिर के समीप बुधवार की रात एक बाइक और अज्ञात पिकअप में भिड़ंत हो गई।जिसमे बाईक सवार नवदम्पति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी पति- पत्नी को राहगीरों द्वारा ईलाज के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गाया जहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकत्सक डॉ. उमेश कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार कर दम्पति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गाया। लेकिन,बेहतर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान पत्नी अमीरका कुमारी (19बर्ष )की मौत रास्ते में हो गई। जबकि जख्मी पतिअजय कुमार का मधेपुरा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहाहैं जहाँ उनकी भी स्थितिकाफी गंभीर बताई...