भागलपुर, अक्टूबर 10 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि। राघोपुर थाना क्षेत्र की नगर पंचायत सिमराही स्थित धर्मपट्टी वार्ड 10 में गुरुवार को धर्मपट्टी सड़क किनारे गढ्ढे से भरा बारिश के पानी में दो साल की मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। बताया जाता है कि नारायणपुर गांव निवासी मुकेश मुखिया की दो साल की मासूम पुत्री पूजा कुमारी अपने नानी गांव धर्मपट्टी में रहती थी। इस बाबत मृतका के मामा विवेक कुमार ने बताया कि बच्ची दोपहर से गायब थी। काफी खोजबीन किए, नहीं मिलने पर रोड के किनारे एक बारिश के पानी भरा गड्ढे में खोजने गए। गड्डे में बेहोशी की हालत में बच्ची मिली। आनन-फानन में इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया, जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम बच्ची की मौत की खब...