भागलपुर, नवम्बर 2 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि प्रतापगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र की श्रीपुर पंचायत से पांच लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर और एक अपाचे बाइक जब्त की है। इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की रात गृहरक्षक अवधैश कुमार और विजेंद्र कुमार के साथ ग्रामीण गश्ती के दौरान, वाहन चेकिंग एवं अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी के लिए पुलिस टीम बांस चौक पर थी। इसी क्रम में श्रीपुर चौक स्थित पुल के पास दो युवकों के अवैध शराब लेकर बैठे होने की सूचना मिली। दलबल के साथ पुल के पास पहुंचे, जहां पुलिस वाहन देख बाइक पर बैठे दो युवक भागने लगे, जिन्हें गृहरक्षकों ने पकड़ लिया। युवकों की पहचान सरायगढ़ थाना क्षेत्र के छींटही हनुमान नगर निवासी सचिन कुमार (22) और प्रतापगंज थाना क्षेत्र की सुखानगर पंचायत वार्ड एक निवासी राजा कुमार (22) के रूप...