भागलपुर, मई 7 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि पिछले वर्ष दिसम्बर माह में थाना क्षेत्र के चिलौनीदक्षिण पंचायत के सौराजान वार्ड 11 से प्रेमी के साथ भागी विवाहिता महिला को पांच माह बाद पुलिस ने बरामद किया। केस के अनुसंधानकर्ता पुअनि शर्मा पासवान के अनुसार सोमवार को उन्हें सूचना मिली की दिसम्बर-24 में अपने प्रेमी के साथ भागी एक बच्ची की मां को सुरजापुर पंचायत के झुनकी चौक पर देखा गया है। सूचना पाते हीं पुअनि शर्मा पासवान दलबल के साथ झुनकी चौक पहुंच कर पांच महीने से गायब महिला को बरामद किया। इस क्रम में बरामद महिला की दो वर्ष की बेटी भी साथ थी। लेकिन महिला का प्रेमी पुलिस के हत्थे नहीं चढा़। पुअनि पासवान ने बताया कि बरामद महिला को वीरपुर न्यायालय में बयान के लिए ले जाया गया। जहां एक बच्ची की मां ने स्पष्ट रूप से अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही।...