भागलपुर, अप्रैल 24 -- सुपौल। पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए गांधी मैदान स्थित दुर्गा स्थान परिसर में बुधवार की शाम में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोकसभा का आयोजन नगर परिषद के अध्यक्ष राघवेंद्र झा के नेतृत्व में किया गया। पहलगाम हमले में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए आयोजित इस शोक सभा में बड़ी संख्यां में लोग शामिल हुए। इस मौके पर लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान आतंकवादीयों और पाकिस्तान के विरोध में लोगों ने नारे भी लगाए। जिसके बाद 2 मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा को शांति प्रदान किया गया। मौके पर विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के अलावे शहर के लोग मौजूद थे।इसमें अधिवक्ता नागेंद्र नारायण ठाकुर, विनय कुमार सिंह, मनीष सिंह, सुनील सिंह, गौरव गुप्ता, कुणाल ठाकुर, स...