भागलपुर, अगस्त 10 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता भीमपुर थाना क्षेत्र में मवेसी -तस्करी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है । रविवार की सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भीमपुर थाना क्षेत्र के एनएच 27 मुख्य मार्ग से तस्करी के मवेशी लदे पिकअप वाहन को जब्त कर भीमपुर पुलिस के हवाले कर दिया है । बताया जा रहा है रविवार को भीमपुर थाना क्षेत्र के एनएच 27 मुख्य मार्ग से तस्करी के मवेशी लदी वाहन गुजर रही थी । तभी बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं की नजर मवेशी तस्करी वाहन पर पड़ी । इस दौरान कार्यकर्ता ओ ने वाहन को रोकर इसकी सूचना भीमपुर पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके से मवेशी लदी वाहन को जब्त कर थाना ले आई । जबकि वाहन चालक व एक अन्य को अपने हिरासत में ले लिया । जब थाने में पिकअप वाहन से मवेशियों को बाहर उतारा गया तो पशुओं की संख्या 15 पाया गया । ...