भागलपुर, मई 28 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि छातापुर थानाक्षेत्र के उधमपुर पंचायत के भागवतपुर गांव में बुधवार पूर्वाहन एक पति के द्वारा पत्नी को जान से मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। सुचना के तत्काल बाद थाना पुलिस ने स्थल पर पहूंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस के द्वारा जख्मी अवस्था में महिला को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। जहां कर्तव्य पर मौजूद डा. शशि शंकर के द्वारा जख्मी का उपचार किया जा रहा था। जख्मी भागवतपुर निवासी शेर खान की 24 वर्षीय पत्नी साजदा प्रवीण बताई गई है। सीएचसी में मौजूद जख्मी महिला की मां रौशन जहां ने दामाद पर दुपट्टा से गला दबाकर पुत्री को जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। बताया है कि पांच वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद से दामाद उसकी पुत्री के साथ लगातार मारपीट व प्रताड़ित करते आ रहे हैं। जबकि उप...