भागलपुर, नवम्बर 27 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को बाल विवाह को रोकने के लिए शपथ ली। इस दौरान शहर के मध्य विद्यालय सरही मलिकाना में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया और शपथ ली कि वे न तो स्वयं कम उम्र में विवाह करेंगी और न ही अपने आस-पास किसी भी प्रकार के बाल विवाह को होने देंगी। छात्रों ने सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा किया कि समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने में वे सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस दौरान बाल विवाह शपथ समारोह का नेतृत्व विद्यालय के एचएम जगदेव साह ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्प्रभाव और इसके सामाजिक और कानूनी पहलुओं तथा शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जा...