भागलपुर, जुलाई 25 -- राघोपुर, एक संवाददाता। बिहार बदलाव यात्रा के तहत शुक्रवार को लखीचंद साहू हाईस्कूल के मैदान पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक सभा आयोजित की। इस दौरान उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार के अलावा लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। कहा कि बिहारवासियों ने मंदिर के नाम पर नरेन्द्र मोदी को वोट दिया। लेकिन नरेन्द्र मोदी बिहार के बदले गुजरात में तमाम फैक्ट्री, कारखाना लगवा रहे हैं। बिहार के लोग रोजगार के अभाव में मजदूरी करने के लिए परदेस पलायन करने को मजबूर हैं। पीके ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के लोग अपने मैट्रिक, इंटर, बीए पास बच्चों की चिंता नहीं करते हैं। जबकि लालूजी अपने 9वीं फेल बेटे को सीएम बनाने में लगे हुए हैं। कहा कि वह पिछ्ले तीन सालों से बिहार के गांव-गांव घूमकर लोगों के पीड़ा को महसूस कर रहे हैं। जनसुराज के सरक...