भागलपुर, जनवरी 31 -- निर्मली, एक संवाददाता। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर एसडीएम संजय कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र के वर्ग कक्ष, शौचालय साफा सफाई सहित अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से चालू हो रहे इंटरमीडिएट परीक्षा में मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 1212 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। मध्य विद्यालय निर्मली में कुल 196 ,कन्या मध्य विद्यालय में कुल 346 व उच्च विद्यालय निर्मली में कुल 670 छात्र छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजन को लेकर कुल 67 महिला वीक्षक बना...