भागलपुर, मार्च 7 -- निर्मली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में पुलिस गश्ती तेज करने की मांग लोगों ने की है। शहर के उत्तरी रिंग बांध, जरौली रॉड, महुआ रोड, लिंक रोड में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग शहर के लोगों ने की है। स्थानीय नरेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, भगवान कुमार, पिंटू कुमार सिंह, मो.इस्लाम आदि ने बताया कि उक्त इलाकों में अक्सर देखा जाता है कि शाम के बाद कुछ उचक्के किस्म के युवा मोबाइल छिनतई आदि की घटना को अंजाम देते हैं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन सहित एसडीपीओ से इन इलाकों में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...