भागलपुर, जून 15 -- सुपौल, एक संवाददाता । नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 26 में नाला के गंदे पानी की दुर्गंध के कारण लोगों का जीना हराम हो गया है। वार्ड निवासी शंभू यादव ने कहा कि नाले की दुर्गंध से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि करीब दो महीने से उक्त परेशानी के बारे में कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस कारण घर से लोगों का निकलना भी दूभर हो गया है। इस जाम नाली का पानी पूर्व में शनि मंदिर वाली मार्ग से बहता था, लेकिन अब उल्टी दिशा में सत्संग मंदिर वाली गली की ओर बहाव हो गया है। इस कारण नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर निकल गया है। इस कारण समस्या उत्पन्न हुई है। इस बाबत घनश्याम मिस्त्री, जीवन प्रकाश, बिट्टू भास्कर, संजीव कुमार मिश्र, अशोक गुप्ता, पारो देवी आदि ने कहा कि उक्त नली की जल्दी सफाई नहीं होती है तो ...