भागलपुर, अक्टूबर 12 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता सदर अस्पताल में एनसीडीओ की तरफ से विश्व सुसंवेदना एवं प्रशासक देखभाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एनसीडीओ की डॉक्टर और सुखपुर जीएनएम कॉलेज की छात्रा मौजूद थी। इस दौरान सुखपुर जीएनएम कॉलेज की छात्राओं को विशेषज्ञों ने प्रशामक देखभाल के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ. अलका ने बताया कि प्रशामक देखभाल का उद्देश्य कैंसर रोगियों और उनके परिवारों के शारीरिक, मानसिक व अन्य प्रकार के कष्टों को कम करना है। बताया कि प्रशामक देखभाल का मुख्य उद्देश्य उद्देश्य मरीज के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है, चाहे बीमारी लाइलाज ही क्यों न हो। यह देखभाल शारीरिक पीड़ा, मानसिक तनाव और पारिवारिक समस्याओं को कम करने का प्रयास करती है। इसके अलावा मरीज और उनके परिवार को भावनात्म...