भागलपुर, मई 11 -- निर्मली,निज प्रतिनिधि । नगर पंचायत निर्मली सहित आसपास के प्रखंड क्षेत्रों में रविवार को महिलाओं ने पूरे श्रद्धा और धार्मिक आस्था के साथ रविवार व्रत का पारंपरिक रीति से समापन किया।व्रती महिलाएं सुबह-सवेरे तिलयुगा, बिहुल और कोसी नदी के विभिन्न घाटों पर पहुँचीं और विधिवत रूप से भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया।घाटों पर धार्मिक माहौल देखने को मिला।महिलाएं सिर पर डाला लिए, जिसमें फल-फूल, नारियल, गुड़, चावल, बताशा और विभिन्न पारंपरिक पकवान सजे थे, गंगा जल से सूर्य को अर्घ्य देती नजर आईं। कई जगहों पर महिलाएं भजन-कीर्तन और लोकगीत गाती हुईं भी देखी गईं,जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।इस व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।यह पर्व विशेष रूप से सूर्यदेव की आराधना के लिए मनाया जाता है।मान्यता है कि रविवार को व्रत रखने ...