अररिया, अप्रैल 8 -- सुपौल। नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से कला व संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। इसमें देश की सांस्कृतिक वरासत का संरक्षण, संवर्धन और प्रसार को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। भारतीय कलाओं का प्रचार और प्रसार केवल राष्ट्र के लिए नहीं, बल्कि व्यक्ति विशेष के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। यह बातें जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) बसहा में प्रतिनियुक्त व्याख्याता सुषमा श्रेष्ठ ने कहीं। उन्होंने कहा कि कला बच्चों में सांस्कृतिक जागरूकता और उसकी अभिव्यक्ति की क्षमता को सुदृढ करती है। नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल में कला व संस्कृति पर आधारित शैक्षणिक माहौल बनेगा। छात्रों में रचनात्मकता, आलोचनात्मक विचार और सांस्कृतिक समझ विकसित होगा। उन्होंने बताया कि पिछले महीने राजस्थान के उदयपुर सीसीआरटी में देश भर के 14 राज्यों के 64 व्याख्या...