अररिया, फरवरी 25 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धरहरा-गणपतगंज रोड में सोमवार की देर रात तकरीबन डेढ़ बजे गम्हारिया उप शाखा नहर में एक कार गिरने से चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। वहीं मृतक की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तीनटोलिया वार्ड 7 निवासी रामनारायण यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रतापगंज थाना क्षेत्र के तीनटोलिया वार्ड 7 निवासी रामनारायण यादव एक कार बीआर 01बीएफ 8663 से किसी काम को लेकर गणपतगंज बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में गम्हारिया उप शाखा नहर के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण कार सहित चालक नगर में गिर गया। हादसे के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी 112 वैन पुलिस को दिया। इसके ...