भागलपुर, अक्टूबर 10 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के एनएच 327ए पर सरायगढ़ गांव के पास शुक्रवार को दो बाइक के आपस में टक्कर होने से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लौकहा पंचायत के वार्ड दो निवासी बाइक चालक देवेंद्र यादव (45) और बाइक पर सवार अनिरुद्ध लाल देव (55 साल) सरायगढ़ गांव से भपटियाही बाजार की ओर आ रहे थे। वहीं भपटियाही बाजार से किशनपुर की ओर जा रहे बाइक चालक सुपौल अंतर्गत बरैल गांव के सुजीत कुमार चौधरी (40 साल) दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से सीएचसी भपटियाही मे भर्ती कराया गया। डॉ विमल कुमार विभूति ने तीनों घायलो का इलाज किया। घटना में गंभीर रूप से घायल अनिरुद्ध लालदेव और सुजीत कुमार को सदर ...