भागलपुर, मई 28 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र में मंगलवार की रात एवं बुधवार की सुवह अलग अलग हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन परिवार के आशियाने खाक हो गए। इस घटना में पांच आवासीय और एक गैर आवासीय घर सहित सभी घरेलु सामग्री समेत 2 लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। घटना की सुचना के बाद राजस्व कर्मचारी मो. कमरूज्जमा दोनों ही स्थल पर पहूंचे और क्षति का आकलन किया। उन्होने पीड़ित परिवारों से सरकारी सहायता के लिए अंचल कार्यालय एवं थाना में आवेदन देने को कहा। जानकारी अनुसार अगलगी की पहली घटना मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या तीन स्थित रजवाडा गांव में हुई। आगजनी घटना मंगलवार की रात में हुई। रात के समय अचानक लगी आग में मो. वासिल, मो. मुमताज एवं मो. मेराज के घर सहित अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, नगदी, कागजी दस्तावेज सहित सभी घरेलु सामग्री जलकर नष्ट हो गया। अ...