भागलपुर, अप्रैल 17 -- त्रिवेणीगंज। मुख्यालय सहित प्रखंड की सड़कों पर दूसरे राज्यों के निबंधन वाले वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। ऐसे वाहनों की जांच नहीं हो रही है। जबकि परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए जांच अभियान चलाने की बात कही गई थी। दूसरे राज्य के नंबर पर यहां परिचालन किए जा रहे वाहनों से राजस्व की प्राप्ति भी नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...