भागलपुर, जून 25 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार एनएच 27 मछली मार्केट के समीप कुशवाहा टेक सेल एण्ड सर्विस की दुकान में अगलगी की घटना हुई। इसमें तकरीबन पांच लाख रुपए के मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए। घटना मंगलवार देर रात 12 बजे की बताई जाती है। फिलहाल अगलगी की घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि सिमराही निवासी सिवेक समीर अपने मकान के दो मंजिला भवन में मोबाइल सेल एंड सर्विस की दुकान चलाते हैं। मंगलवार की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर वह नीचे अपने मकान में परिवार संग सोने चले गए। इस बीच देर रात सड़क किनारे लोगों ने दुकान में अगलगी की घटना पर शोर मचाया। इसके बाद वह अपने परिवार संग घर से बाहर निकले और लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन दो मंजिला भवन होने के कारण आग बुझ...