भागलपुर, फरवरी 16 -- त्रिवेणीगंज। बढ़ती महंगाई ने लोगों के घर के बजट को बिगाड़ दिया है। पिछले दो-तीन महीने में दाल और तेल की कीमतों में आई उछाल से मध्यमवर्गीय परिवारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिछले एक माह में दाल और तेल की कीमतों में दस रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कारोबारी इस बढ़ोतरी का कारण ट्रांसपोर्टर के बढ़े किराए को बता रहे हैं। गल्ला व्यापारियों ने बताया कि इसका असर कारोबार पर भी पड़ने लगा है। बताया कि दाल और तेल की कीमत बढ़ने से ग्राहक सीमित रूप से खरीदारी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...