भागलपुर, नवम्बर 2 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर वार्ड 8 मुखिया टोला में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण दशकों से अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह आंगनबाड़ी केंद्र किस योजना से बन रही थी, उसकी कोई जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं है। योजना स्थल पर कभी भी योजना बोर्ड नहीं लगाया गया। ग्रामीण संतोष कुमार सियोटा ने बताया कि भवन इतना जर्जर हो चुका है कि यह मरम्मत करने के बाद भी नहीं टिकेगा। विभाग द्वारा नए सिरे से भवन बनाने की स्वीकृति मिले तब ही नया भवन बनने के बाद आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से चल सकेगा। ग्रामीणों ने बताया कि दशकों से अधर में लटके अधूरे निर्मित भवन से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 292 के बच्चे अब निजी जगह पर पढ़ने को मजबूर हैं, जिसमें बुनियादी सुविधा पेयजल, शौचालय, किचन शेड का अभाव है। ग्राम...