भागलपुर, जून 8 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता नगर परिषद के साथ-साथ अनुमंडल मुख्यालय होने के बावजूद त्रिवेणीगंज में आज तक एक पार्क विकसित नहीं हो पाया है। नगर परिषद के गठन के बाद से ही शहर में पार्क बनाने की बात सुनी जा रही है, लेकिन अभी तक यह धरातल पर दिखाई नहीं पड़ा है। पार्क के अभाव में लोग सुबह शाम टहलने के लिए मेन रोड एनएच 327, परतापुर सड़क मार्ग, एएलवाय कॉलेज के मैदान का सहारा लेने को विवश हैं। छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कोई ऐसा जगह नहीं है जहां टूल्स लगे हो और बच्चे अपनी बचपना जी सकें। युवाओं के खेलने और दौड़ने के लिए एएलवाय कॉलेज मैदान है। इसी मैदान में कभी राजनेताओं की रैली तो कभी-कभी सरकारी कार्यक्रम होने से युवाओं के दौड़ काफी प्रभावित हो जाता है। नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गीता देवी ने बताया कि पार्क के लिए मुख्यालय में...