भागलपुर, नवम्बर 27 -- त्रिबेनीगंज, निज प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर का सिविल सर्जन डॉ. ललन कुमार ठाकुर ने विधिवत उद्घाटन किया। सिबिल सर्जन द्वारा उद्घाटन के बाद पहला सिजेरियन ऑपरेशन कड़हरवा पंचायत के वार्ड 10 निवासी पवन कुमा 20 वर्षीय पत्नी नीतिया कुमारी का सफलतापूर्वक किया गया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि प्रसूता और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।सिविल सर्जन डॉ. ललन ठाकुर ने कहा कि विभाग का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाना है। अत्याधुनिक ओटी शुरू होने से अस्पताल की क्षमता बढ़ेगी, जटिल मामलों का बेहतर प्रबंधन होगा और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में भी मदद मिलेगी।, इस सुविधा से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा...