भागलपुर, मई 15 -- त्रिवेणीगंज। नगर परिषद क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए घर बनाए जा रहे हैं। नगर परिषद की अनदेखी से घर बनाने वालों का मनोबल काफी ऊंचा है। नगर परिषद के अधिकांश वार्डों में लोग अंधाधुंध घर बना रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसने नगर परिषद से नक्शा पास कराया हो। बगैर नक्शा पास कराए घर बनाने से सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। लोगों ने नप के अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...