भागलपुर, मई 11 -- त्रिवेणीगंज ,निजप्रतिनिधि सामूहिक हड़ताल से वापस आकर योगदान नहीं करने का आदेश नहीं मानना मंहगा पड़ा त्रिवेणीगंज अंचल के आठ राजस्व कर्मचारियों को। डीएम ने तत्काल प्रभाव से राजस्व कर्मचारी मो नजीब आलम ,उदय कुमार, राजकुमार ,राघवेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अजय कुमार ,रोशन राज गुप्ता,मो इबराम को निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय निर्मली निर्धारित किया है। क्या है मामला डीएम ने अंचल के सभी राजस्व कर्मचारियों का निलम्बन आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के आदेश के आलोक में विगत 7 मई से सामुहिक हड़ताल पर गए जिले के सभी राजस्व कर्मचारियों को शनिवार को 11 बजे तक अपने अपने सीओ के साथ समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में वार्ता के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया गया थ...