भागलपुर, मई 15 -- त्रिवेणीगंज। अनुमंडल अस्पताल में अभी भी ट्रॉमा सेंटर और आईसीयू की सुविधा सपना ही बनी हुई है। अनुमंडल का मुख्य क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है, जिससे हेड इंजरी और अन्य गंभीर मामलों में समय पर इलाज न मिलने की समस्या विकराल बनी हुई है। ऐसे में मरीजों को अक्सर बंगाल के सिलीगुड़ी या नेपाल के बिराटनगर रेफर करना पड़ता है, जिससे न केवल समय बल्कि आर्थिक नुकसान भी होता है, लेकिन नागरिकों के लगातार मांग के बावजूद अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सुविधा अनुमंडल अस्पताल को नहीं मिल सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...