भागलपुर, अप्रैल 10 -- सुपौल। चिकित्सक डॉ शांति भूषण को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए बिहार का अस्टिटेंट सेक्रेटरी बनाया गया है। आईएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ ए.के. यादव एवं राज्य सचिव डॉ एस. के ने पत्र जारी किया है। जिसमें जिला मुख्यालय निवासी डॉ शांति भूषण के अस्टिटेंट सेक्रेटरी बिहार के पद पर सर्वसम्मति से चयन की घोषणा की गई है। अध्यक्ष एवं सचिव ने डॉ शांति भूषण के उक्त पद पर चयन से बिहार आईएमए संगठन को और भी मजबूती मिलने की बात कही है। साथ ही संगठन के विस्तार, सदस्यों की संख्या वृद्धि एवं आईएमए के कार्यों को कुशलतापूर्वक संचालित करने हेतु शुभकामनाएं भी दी है। डॉ शांति भूषण के आईएमए बिहार के असिस्टेंट सेक्रेटरी चुने जाने से जिला वासियों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। बधाई देने वालों में डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, डॉ अभिषेक, डॉ संतोष झा, डॉ शुभ्र...