अररिया, अक्टूबर 7 -- सुपौल, कोसी नदी के जलस्तर में लगातार कमी का दौर जारी है। मंगलवार सुबह 10 बजे बराज पर कोसी नदी काजलस्तर 1 लाख 57 हजार 675 क्यूसेक घटते क्रम में रिकॉर्ड किया गया। जानकारों का कहना है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है। इसके चलते जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। उधर, कोसी बराज पर जलस्तर में कमी के बाद भी तटबंध के अंदर बसे लोगों की मुसीबत कम नहीं हुई है। लोग अब भी घर छोड़कर ऊंचे स्थलों पर शरण लिए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...