अररिया, फरवरी 25 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत वार्ड 9 में रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे उचक्कों ने एक मासूम को गायब कर दिया। घटना के बाद पीड़ित मां ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। दिए गए आवेदन में सुपौल थाना क्षेत्र के मलहट्ट वार्ड 16 निवासी पार्वती देवी पति मृत्युंजय पासवान ने कहा कि वह रविवार को अपने मायके डुमरी वार्ड 9 अपने तीन बच्चों के साथ पहुंची थी। इसी क्रम में वह घर के आंगन में बैठकर अपने बच्चों के अलावा परिजनों से बातचीत कर रही थी। इसी क्रम में महज दो वर्षीय पुत्र राजकुमार आंगन से निकलकर आगे ग्रामीण सड़क पर चले गया। कुछ देर बार जब बाहर निकलकर राजकुमार को लेने पहुंची तो वह गायब था। काफी खोजबीन के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका। घटना के बाद मासूम की मां बदहवास है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बता...