भागलपुर, मई 15 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। निर्मली नगर पंचायत के वार्ड 11 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 74 पर गावी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता द्वारा ट्रांजिट वॉक का आयोजन किया गया। इस वॉक के माध्यम से सोशल मैपिंग की गई, जिसमें जीरो डोज वाले बच्चों और छोटे बच्चों के टीकाकरण को सुनिश्चित करने के साथ-साथ टीकाकरण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी अजितेश झा ने किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार, प्रखंड समन्वयक वाधवानी अरुण कुमार साफी, यूनिसेफ-एसएमसी अनुपमा चौधरी, डॉ. एस.एन. राय, वार्ड पार्षद अनिल कुमार और मुकेश कुमार उपस्थित रहे।ट्रांजिट वॉक के दौरान क्षेत्र की आशा, आशा फेसिलिटेटर, वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, एएनएम, आंगनबाड़ी सेवि...