भागलपुर, नवम्बर 9 -- भीमपुर, एक संवाददाता उत्तर प्रदेश में अपराधी बुल्डोजर से डरते हैं। नतीजा यह है कि बेटी और व्यापारी सभी सुरक्षित हैं। जो अपराध करेगा, उसका टिकट यमलोक तक पक्का है। उक्त बातें भीमपुर में एनएच 27 किनारे स्थित हाई स्कूल मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने राजद के शासनकाल पर हमला करते बोला कि राजद के शासन में 30 हजार से अधिक अपहरण की घटनाएं हुईं। न इंजीनियर सुरक्षित था और न डॉक्टर। न बेटियां सुरक्षित थीं और न ही बच्चे। बिहार को जंगलराज में धकेला गया। मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान में मुफ्त इलाज, 4 करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर नल से पानी की...